अलीगढ़, अगस्त 27 -- ब्लॉक में चकरोड पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े n ब्लॉक कार्यालय को बना दिया रणभूमि n गाली-गलौज के बाद महिलाओं ने की हाथापाई n पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाले हालात आकाराबाद, संवाददाता। मंगलवार को विकास खंड कार्यालय परिसर में चकरोड पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ओर से कहासुनी, हाथापाई में बदल गई। अचानक हुए हंगामे से ब्लॉक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव मदोवा निवासी राधेश्याम पुत्र कालीचरण ने बताया कि उसके खेत में निजी चकरोड है, जबकि साथ वाले खेत से होकर एक सरकारी चकरोड दर्ज है। आरोप है कि ग्राम प्रधान सहित कुछ लोग सरकारी चकरोड पर मिट्टी डालने के बजाय उसके निजी चकरोड पर मिट्टी डलवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में कोर्ट में भी सुनवाई चल रही...