अल्मोड़ा, जनवरी 22 -- स्याल्दे। ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद स्याल्दे के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मुख्यालय में केवल अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए का ही संचालन होने से पांच हजार से अधिक की जनसंख्या इस पर ही निर्भर है। अस्पताल का उच्चीकरण नहीं होने से लोगों को इलाज के लिए मीलों की दौड़ लगानी पड़ती है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदहाल बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...