संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज होती जा रही हैं। मतदाता पुनरीक्षण के लिए बीएलओ की नियुक्ति पूर्ण कर ली गई है। पुनरीक्षण के लिए किट ब्लॉक पर भेज दी गई है। 19 अगस्त से बीएलओ घर-घर सर्वेक्षण शुरू करेंगे। 115 मतदेय स्थल के 316 बूथ पर बीएलओ को लगया गया है। 60 दिनों में घर-घर सर्वेक्षण करने का कार्य चलेगा। 113 ग्राम पंचायत के 190 राजस्व ग्राम में मतदाता पुनरीक्षण के लिए 115 मतदेय स्थल पर बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया 316 बूथ के सापेक्ष 115 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी मतदेय स्थल पर एक-एक बीएलओ नियुक्त किया गया है। सभी बीएलओ के कार्य क्षेत्र का वितरण कर दिया गया है। ब्लॉक मुख्यालय पर बीएलओ किट पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी बीएलओ द्वारा 19 अगस्त से ग...