उत्तरकाशी, मई 26 -- ब्लॉक मुख्यालय चिन्यालीसौड़ को अन्यत्र स्थानांतरित न किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को विकासखंड मुख्यालय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विकासखंड कार्यालय चिन्यालीसौड़ के मध्य क्षेत्र में ही स्थापित करने की मांग की, ताकि जनसुविधा और क्षेत्रीय संतुलन बना रहे। समिति ने चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र में ही ब्लॉक मुख्यालय भवन के लिए सुविधाजनक स्थानों के सुझाव भी जिलाधिकारी को दिए। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि चिन्यालीसौड़ भौगोलिक दृष्टि से विकासखंड का केंद्र बिंदु है और यहां मुख्यालय की स्थापना से आम जनता को सुगमता होगी। समिति ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपेक्षा जताई है ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष ...