बलरामपुर, जनवरी 8 -- ललिया। ब्लॉक मुख्यालय शिवपुर के दोनों छोर पर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कब्जे के कारण मार्ग काफी संकरा हो गया है। राहगीरों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण होने से चारपहिया वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। आए दिन वाहनों के बीच जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से अतिक्रमण हटवाकर सड़क को सुचारू रूप से चलने योग्य बनाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...