चम्पावत, फरवरी 4 -- पाटी। पाटी में बसंत पंचमी के अवसर पर होल्यारों देर रात तक जमकर बैठकी होली का गायन किया। मां वाराही सुगम संगीत समिति की ओर समिति के सदस्य गोकुलानंद भट्ट के आवास में समिति के संरक्षक टीकाराम सोराड़ी ने राग काफी में 'गणपति को भेज लें.., शुभारम्भ से किया। जगदीश जोशी ने राग काफी में 'रूठे हुये श्याम को होली में मना लाऊंगी.., सुरेश चंद्र भट्ट ने राग देश में 'रंग दीनी राजकुमार.., त्रिलोचन जोशी ने राग काफी में 'कान्हा, अब मोरे बस में नाहीं..,रेवाधर गहतोड़ी ने राग सहाना मेंइ 'ऊंचे भवन में बसी रही,पार तेरा नहीं पायो माता..., नारायण दत्त शर्मा ने राग काफी में 'जय -जय शिव शंकर.., गोकुलानंद भट्ट ने राग काफी में 'जटन विराजत गंगे..., खीमानंद जोशी ने राग काफी में 'कीजै कौन उपाय,भवन नहीं आये कनाही.., अंकित ने 'श्याम खेले होली.. बैठकी ह...