मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन का आंदोलन जारी है। शनिवार को सदर ब्लॉक सहित सभी मुख्यालय पर कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं। 1:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन में कर्मचारी शामिल रहेंगे। संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार सागर और महेंद्र सिंह का कहना है कि हमसे अनगिनत कार्य लिए जा रहे हैं। हमारा कार्य फील्ड में है। काम की निगरानी और प्लानिंग ही हमारी हाजिरी है। लेकिन, सरकार बेवजह ऑनलाइन उपस्थिति के नाम पर परेशान कर रही है। इसलिए हम सरकार से नाराज हैं। धरना का नेतृत्व मुनेंद्र सिंह, आमोद चौहान, कविता चौधरी, सुशील यादव, प्रदीप राठी, विकास चतुर्वेदी याद कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...