कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के समूह गठन व गठित समूहों का खाता खुलवाने की खराब प्रगति को उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु ने गम्भीरता से लिया है। मामले में उन्होंने सभी ब्लॉक मिशन मैनेजरों समेत छह एडीओ आईएसबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपायुक्त स्वत: रोजगार ने बताया कि एनआरएलएम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समूहों के गठन के लक्ष्य को 31 अक्तूबर 2025 तक पूर्ण किया जाना था। इसके बाद गठित समूहों का खाता भी बैंकों में खुलवाते हुए गठित समूहों का शतप्रतिशत एमआईएस अंकन लोकोस पोर्टल पर 25 अक्तूबर तक पूर्ण किया जाना था। इसके लिए संबंधित ब्लॉकों के एडीओ आईएसबी व ब्लॉक मिशन मैनेजरों को को बार-बार निर्देशित किया जाता रहा। इसके बावजूद नवम्बर में भी प्रगति ठीक नहीं पाई गई। कुछ ब...