कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- समूहों के गठन व खाता पुलवाने की खराब प्रगति पर उपायुक्त स्वत: रोजगार ने की कार्रवाई मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के समूह गठन व गठित समूहों का खाता खुलवाने की खराब प्रगति को उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु ने गम्भीरता से लिया है। मामले में उन्होंने सभी ब्लॉक मिशन मैनेजरों समेत छ: एडीओ आईएसबी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उपायुक्त स्वत: रोजगार ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में समूहों के गठन के लक्ष्य को 31 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किया जाना था। इसके बाद गठित समूहों का खाता भी बैंकों में खुलवाते हुए गठित समूहों का शतप्रतिशत एमआईएस अंकन लोकोस पोर्टल पर 25 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना था। इसके लिए सम्बंधित ब्लॉकों के एडीओ आईएसब...