बस्ती, सितम्बर 15 -- रुधौली। महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री संघ ब्लॉक इकाई रुधौली की बैठक ब्लॉक शिव मंदिर पर आयोजित हुई। संघ के जिला संरक्षक केके श्रीवास्तव, जिला मंत्री सरोज शुक्ला तथा मंडल अध्यक्ष शिवसागर पांडेय ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के ई-केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण में आ रही समस्या, पूर्व में दो जीबी के सरकारी मोबाइल वाले फोन खराब हो गए हैं। बिना नया मोबाइल फोन और इंटरनेट डाटा के बिना जबरन कराए जा रहे ई-केवाईसी के विरोध का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कुसुम चौधरी ने किया। इस मौके पर मंजू पांडेय, केसरजहां, मीरा देवी, सुभावती पटेल, प्रमिला चौधरी, निशा सिंह, गीता सिंह, वंदना पांडेय, अनीता यादव, प्रिंसी पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...