बांदा, मई 1 -- बांदा।संवाददाता अतर्रा में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों और किसानों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। ब्लॉक भवन के प्रस्तावित स्थल को स्थानांतरित किए जाने के प्रयासों के खिलाफ एसडीएम राहुल द्विवेदी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कुमार शिवम को सौंपा। आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय व्यापारी अपने निजी स्वार्थ के चलते पहले से चयनित उपयुक्त स्थल को बदलवाना चाहते हैं। ग्राम सभा तुर्रा में प्रस्तावित ब्लॉक भवन का स्थान नेशनल हाईवे से 500 मीटर, तहसील मुख्यालय से तीन किलोमीटर तथा सीओ कार्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, जोकि ग्रामीणों की सुविधा के लिए उपयुक्त है। भाकियू पदाधिकारियों ने बताया कि बदौसा क्षेत्र की तीनों ग्राम पंचायतों में पहले एनएच के पास भूमि...