हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। जिला प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी हल्द्वानी में आधार कार्ड बनवाना आम जनता के लिए मुश्किल बना हुआ है। शुक्रवार को 'हिन्दुस्तान की टीम ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि हल्द्वानी के आठ में से तीन केंद्र बंद हैं। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बाल परियोजना केंद्र पिछले एक माह से बंद है। वहीं, मुखानी बंधन बैंक में सिस्टम नहीं चलने और छड़ायल ग्रामीण बैंक में ऑपरेटर छुट्टी पर होने के कारण आधार बनाने का काम ठप है। इसका खामियाजा अन्य संचालित केंद्रों में पहुंचे लोगों को भुगतना पड़ रहा है। डाकघर में भारी भीड़ उमड़ने से दो हफ्ते बाद की तारीख मिल रही है। वर्तमान में तहसील परिसर में दो, दुर्गा सिटी सेंटर स्थित इंडसइंड बैंक, प्रधान डाकघर और ब्लॉक कार्यालय के ग्रामीण बाल परियोजना केंद्र में ही आधार कार्ड का काम चल रहा है। अधि...