बरेली, सितम्बर 25 -- त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले रेलवे हर सेक्शन में ट्रैक को मजबूती देने लगा है। यही वजह है जो हर सेक्शन में ब्लॉक हैं। मुरादाबाद से बालामऊ तक 36 जगह अप-डाउन में ट्रैक पर कॉशन लगे हैं। बुधवार को छोटे-छोटे ब्लॉक के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। अमरनाथ एक्सप्रेस कैंसिल रही। ट्रेनें 11-11 घंटा तक देरी से आईं। रेलवे के मुताबिक, बुधवार को 15098 जम्मू से भागलपुर जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रही। 13019 बाघ एक्सप्रेस सात घंटा, 14617 जनसेवा 6:00 घंटा, 15903 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 4:00 घंटा, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 11:20 घंटा,12317 उपासना एक्सप्रेस एक घंटा देरी से आई। इन दिनों जम्मू और गोरखपुर के गोंडा आदि जगह सेक्शन में कई-कई दिनों का ब्लॉक है, जिसकी वजह से ट्रेनें अधिक प्रभावित हो रही है। ट्रेनों के समय पर...