रुद्रपुर, फरवरी 22 -- खटीमा, संवाददाता। ब्लॉक प्रशासक रणजीत सिंह नामधारी ने ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर भुड़िया में टाइल्स रोड निर्माण का शिलान्यास और प्रतापपुर में जोगीठेर से बूटा घाट में सड़क निर्माण की शुरुआत की। प्रशासक नामधारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ही ग्राम मोहम्मदपुर भुड़िया में एक किमी टाइल्स मार्ग निर्माण की स्वीकृति दी गई। प्रशासक नामधारी ने बताया रोड के निर्माण में उचित गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कराया जाएगा। ताकि यह रोड अधित समय तक टिका रहे। यह रोड ग्राम के विकास में उपयोगी होगा एवं किसानों को भी लाभ होगा। इधर, नामधारी ने ग्राम प्रतापपुर में जोगीठेर से बूटा घाट की ओर जाने वाले रस्ते का डामर रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ अरदास कराकर ओर मिष्ठान वितरण कर किया। प्रशासक...