कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने निर्धारित किया धनराशि किशोर मणि मिश्र मंझनपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी पदों का चुनावी खर्च निर्धारित कर दिया। प्रधान पद पर चुनाव में प्रत्याशी 1.25 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे। वहीं ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशियों का खर्च 3.5 लाख व सात लाख निर्धारित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों चल रही हैं। अप्रैल-मई में चुनाव होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में सम्भावित उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं के बीच प्रसार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग भी चुनाव को लेकर पीछे नहीं दिख रहा है। उसके द्वारा दावेदारों का चुनावी ...