उन्नाव, अगस्त 30 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह मियागंज ब्लॉक प्रमुख से एक करोड़ 62.50 लाख की ठगी की तहरीर मिलने के बाद दही पुलिस ने केस दर्ज मामले को छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार को मामलों की विवेचना कर रहे एसएसआई पंकज कुमार सोनकर ने फतेहपुर जाकर खदान स्थल की जांच की और तीनों आरोपियों के पते पर पत्राचार किया है। बताते चलें मियागंज के ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह की मुलाकात 2020 में मध्य प्रदेश भोपाल के अयोध्या निवासी मदन गुप्ता से हुई थी। जहां मदन गुप्ता ने खुद को उद्योगपति बताकर ब्लॉक प्रमुख को झांसे में लिया और चित्रकूट के चंदन दीक्षित कौशांबी के हरवीर सिंह से मुलाकात कराई और फतेहपुर के अडावल और ओती में अपनी मौरंग खदान बताकर मुनाफे में हिस्सेदारी देने का वादा कर पैसा इंवेस्ट करने के लिए तैयार ...