प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- पट्टी (प्रतापगढ़), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में सब रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने सोमवार दोपहर जमीन विक्रेता को अगवाकर क्रेता के दो साथियों को गोली मार दी गई थी। मामले में सोमवार देर रात स्थानीय चौकी इंचार्ज ने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह सहित छह लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले, भय का माहौल बनाने का केस दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होते ही एसपी ने सभी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। अगवा जमीन विक्रेता दूसरे दिन शाम को प्रयागराज में मिल गया। अगवा करने वाले उसे गाड़ी से उतारकर चले गए। पुलिस ने मंगलवार देर रात घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पट्टी के बिरौती निवासी जयप्रकाश मौर्य, डेईडीह धौरहरा के हरीश जायसवाल और रामकोला के अखिलेश श्रीवास्तव बताए गए। पट्टी थाना क्षेत्र के औरा...