गंगापार, दिसम्बर 28 -- शुकवार को सैदाबाद ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान टेंडर फॉर्म को लेकर वर्तमान ब्लॉक प्रमुख व पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बीच हुए विवाद में वर्तमान ब्लॉक प्रमुख समेत पांच नामजद व उनके 20 से 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके पूर्व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख की शिकायत पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत 20 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है। पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रामोद त्रिपाठी पक्ष के हंडिया के परमानंदपूर गांव निवासी खेमचन्द्र शुक्ल ने बताया कि वह श्री वीवी एसटी बालाजी इण्टर प्राइजेज फर्म का प्रोपाइटर है। बीते शुक्रवार को लगभग दोपहर एक बजे सैदाबाद विकास खण्ड कार्यालय पर पहुँचा। ब्लॉक में टेन्डर फार्म वितरित स्थान काउंटर पहुंचा, लेकिन वहां पर कोई कर्मचारी...