कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- टांडा ग्राम प्रधान की बुधवार सुबह ब्लॉक प्रमुख लिखी कार पर सवार युवकों ने पिटाई कर दी। बाद में दौड़ाकर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सैनी थाना क्षेत्र के टांडा ग्राम प्रधान सतीश कुमार ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख लिखी पांच सीटर कार लेकर युवक करीब दो महीने से उनके गांव में आते थे। प्रधान के मुताबिक, वह उनके घर भी गए थे। आरोपियों का इरादा स्पष्ट नहीं था। बुधवार की सुबह भी दो युवक कार लेकर गांव पहुंचे। प्रधान ने कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर उनसे पूछताछ शुरू की तो वह गाली-गलौज करते हुए पिटाई करने लगे। इस पर ग्रामीणों ने आरोपी युवकों को खदेड़कर कार समेत पकड़ लिया। जमकर पिटाई के बाद यूपी-112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर...