प्रयागराज, अगस्त 27 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र के चफरी निवासी कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। नवाबगंज थाने में दर्ज गोतस्करी के सात माह पुराने मुकदमे में ब्लॉक प्रमुख समेत उसके भाई असलम और दो भतीजे जैद व फैज का नाम जुड़ गया है। पहले से ही फतेहगढ़ जेल में बंद मोहम्मद मुजफ्फर को पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर लिया है। इसी वर्ष सात जनवरी को नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजय कुमार निवासी सरायफते नवाबगंज को गिरफ्तार कर पिकअप में लदे एक मवेशी को बरामद किया था। अजय के साथ वाहन में मौजूद सद्दाम उर्फ अबू हरेरा निवासी मलिकपुर फतूहपुर नवाबगंज भाग गया था। उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में अजय कुमार और अबू हरेरा नामजद और छह-सात अज्ञात शामिल थे। उपनिरीक्षक प्रमोद दुबे की विवेचना में ब्लॉक प्...