सहारनपुर, फरवरी 24 -- नागल। सोमवार को खंड विकास कार्यालय पर आयोजित क्षेत्र समिति की त्रैमासिक बैठक में प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ के रवैये को लेकर जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि त्रैमासिक बैठक के नाम पर एक वर्ष में बैठक आयोजित कर खाना पूर्ति की जा रही है, जबकि बैठक में शामिल होने वाले ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिलने वाला भत्ता भी नहीं दिया जाता है। कुछ ग्राम प्रधानों ने बैठक के नाम पर मिलने वाले सरकारी धन की बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बैठक में शामिल लोगों को भत्ता उनके खाते में भेजे जाने का आश्वासन देखकर भेज दिया जाता है। बैठक में किसी भी उच्च अधिकारी के ना पहुंचने पर समिति के लोगों में रोष देखा गया। बैठक में हंगामा होते देख आनन-फानन में बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई। ब्लॉक ...