काशीपुर, अगस्त 8 -- दिनेशपुर, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार जसविंदर कौर व उनके प्रतिनिधि किसान नेता गगनदीप सिंह के घर पुलिस की दबिश दी है। पुलिस की दबिश से पहुंचे समर्थकों ने नाराजगी व्यक्त की । दरअसल, गदरपुर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होने वाला है। ऐसे में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसके बाद चुनाव में सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। उधर, किसान नेता गगनदीप सिंह की चाची जसविंदर कौर भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारी कर रहीं हैं। शुक्रवार को गगनदीप सिंह के दुर्गापुर निवास पर पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस टीम को देखकर मौके पर तमाम समर्थक एकत्र हो गए। हालांकि पुलिस पूछताछ कर वापस लौट गई। जिस समय पुलिस पहुंची उस समय गगनदीप घर पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह किसान के बेटे हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में कुछ लोग उन्हे...