कौशाम्बी, जून 20 -- भाजपा के सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर व उनके तीन अन्य साथियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर करारी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। सभी पर वाहन से कुचलने, छिनैती व बंदूक की बट से पीटने का आरोप है। करारी क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी सूबेदार पुत्र रामस्वरूप का आरोप है कि सात मई की शाम पांच बजे वह अपने बेटे श्यामबाबू व पत्नी बच्ची देवी के साथ गेहूं की फसल ट्रैक्टर से कटवा रहा था। इस दौरान डायल-112 पुलिस पहुंची और काम रुकवा कर करारी थाने चलने के लिए कहा। वह अपने बेटे के साथ बाइक से थाने आ रहा था। इसी दौरान जमालपुर गांव के पास चार पहिया वाहन ने पिता-पुत्र को कुचलने का प्रयास किया। वह लोग बाइक सहित खाई में गिरकर चुटहिल हुए तो चार पहिया सवार गाड़ी बैक करके फिर वापस आ ग...