अमरोहा, मई 1 -- सड़क किनारे खड़ी ब्लाक प्रमुख के बेटे की कार में कंटेनर ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हसनपुर ब्लाक प्रमुख के बेटे मुदित गुर्जर बुधवार रात शहर के एक बैंक्वेट हॉल में हुए शादी समारोह में शामिल होने आए थे। स्कॉर्पियो में कार सड़क किनारे खड़ी थी। तेज रफ्तार एक कंटेनर ने स्कार्पियों में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...