मुरादाबाद, जुलाई 16 -- व्यापारी और ब्लॉक प्रमुख पति के बीच मारपीट के मामले में ब्लॉक प्रमुख संजना सैनी के पति के खिलाफ रंगदारी मांगने और हमला करने का मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि हाई प्रोफाइल मामले में ब्लॉक प्रमुख की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। नगर के मोहल्ला ताली निवासी पीयूष कुमार चौहान उर्फ चिंटू ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि वीर सिंह सैनी भाजपा के नेता हैं तथा ब्लॉक प्रमुख पति हैं। पीयूष ने ब्लॉक प्रमुख पति पर बदमाशी दिखाने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वीर सिंह सैनी से उसका कोई भी लेना-देना नहीं है तथा वीर सिंह सैनी पहले से रंजिश रखता है। मंगलवार की शाम 5.15 बजे नगर की पुलिस चौकी के पास तिकोनिया पर सलीम डेंटर के पास अपनी कार सही करा रहा था तो वीर सिंह सैनी रंजिश की भावना से अपने साथ ड्राइवर राजीव ...