पीलीभीत, दिसम्बर 9 -- पूरनपुर। ब्लॉक प्रमुख के स्कॉर्पियो की टक्कर से पूर्ण प्रधान के भाई की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा हादसे में तरमीम कर दिया है। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के पति और परिजनों को क्लीन चिट दे दी है। पुलिस जल्द ही चालक के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव रंमपुरा फकीरे के रहने वाले पूर्व प्रधान के भाई श्री कृष्ण की 24 नवंबर को ब्लॉक प्रमुख के स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। हादसे के समय श्री कृष्ण चंदूईया से स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे। प्रसादपुर गौशाला के पास हादसा हुआ था। परिजनों के हंगामा करने के बाद पुलिस ने इस मामले में ब्लॉक प्रमुख के पति निर्विकार उर्फ अपूर्व सिंह, युद्धवीर सिंह, अगमवीर सिंह और विचित्र सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मृतक श्रीकृष्ण ...