मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- जमालपुर। ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ने मंगलवार को 30 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें बहुआर गांव के नीलगिरी सरोवर पर पक्का घाट का निर्माण, हनुमान मंदिर के पास इंटरलॉकिंग, बटुक नाथ समाधि स्थल से मेन रोड तक इंटरलॉकिंग और अजय त्रिपाठी के घर से जच्चा-बच्चा केंद्र पर इंटरलॉकिंग, जंग बहादुर के घर से बाबूलाल के घर तक इंटरलॉकिंग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ने कहा कि इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण करा दिए जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। अब ग्रामीणों को बारिश के दिनों में कीचड़ में नहीं आना-जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए निरं...