प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हरिहरपुर कैलहा में पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर सोमवार को कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह ने 45 लाख की 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि हमें वादा नहीं काम करने की आदत है। विकास योजनाओं के लिए हर प्रयास जारी रहेगा। डीडीओ कृष्ण कुमार ने भी गांवों के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर गणेश सिंह काशी, प्रशांत सिंह, प्रधान देवी प्रसाद मिश्र, राजेश मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, बबलू, विपिन तिवारी, गुड्डू मिश्र, पवन शुक्ला, सलमान, शरीफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...