उन्नाव, अगस्त 14 -- हिलौली। ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर भारत माता की जय के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा हिलौली ब्लाक परिसर से शुरू हुई जहां पर बड़ी तादाद में लोग जमा होकर भारत माता का जयघोष किया। उसके बाद हिलौली चौराहे से होते हुए बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए पुन: ब्लाक परिसर में समापन किया गया। ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित ने कहा कि भारत की आजादी एक सामूहिक प्रयास था जिसमें लाखों लोगों ने अपना योगदान दिया, और इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत को 1947 में स्वतंत्रता मिली। इस दौरान एडीओ पंचायत उदयवीर सिंह, मधुसूदन पांडे, सचिव विवेक सिंह, विनीत भारतीय, रूपेंद्र यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...