मऊ, जुलाई 10 -- दोहरीघाट (मऊ)। क्षेत्र के मादी बाजार स्थित पंडित रामलखन शिक्षण संस्थान पर ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय राजू और समाजसेवी राजेश राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार राय ने कहा संस्थान द्वारा बच्चों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने की पहल सराहनीय कदम है। इस डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इससे आने वाले भविष्य के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे। राजेश राय ने कहा कि यह स्मार्ट क्लास ग्रामीण प्रतिभाओं को नई दिशा देने का काम करेगी। ऐसे प्रयासों से गांवों में भी आधुनिक शिक्षा का वातावरण बनेगा। इस दौरान प्रबंधक गिरीश शुक्ल, ज्ञानीश शुक्ला, रामाश्रय यादव, ...