अमरोहा, फरवरी 17 -- ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो व पीडी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अमरोहा ब्लॉक परिसर से वाटरशेड यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा को गांव अहरौला तेजवन के लिए रवाना किया गया। अहरौला तेजवन में भी यात्रा का स्वागत हुआ। पीडी/प्रभारी सीडीओ अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों को जल संरक्षण के महत्व व शासन स्तर पर किसानों के हित में चलाई जा रही है योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि किसान योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आमदनी बढ़ाएं। अहरौला तेजवन में वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली का लोकार्पण भी किया। यात्रा के गांव नंगलिया मेव पहुंचने पर उप कृषि निदेशक राम प्रवेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...