रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- गूलरभोज। क्षेत्र पंचायत गिरधरनगर में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर पंचायत क्षेत्र में लगाए गए कूड़ा जाल में डालें। उन्होंने ग्रामीणों से गिरधरनगर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सबके सहयोग से क्षेत्र पंचायत गिरधरनगर को मॉडल पंचायत बनाया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति गदरपुर प्रीत ग्रोवर, विशु सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...