अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- चौखुटिया। ब्लॉक प्रमुख चेतना नेगी ने बीडीओ का तबादला वापस लेने की मांग को डीएम को पत्र भेजा है। कहना है कि प्रशासन ने बिना सोचे समझे यह निर्णय लिया है। इसका चौखुटिया के लोगों को परेशानी झेलनी होगी। वहीं, बीडीओ के तबादले पर लोगों में आक्रोश है। विरोध जताने के लिए प्रधान और बीडीसी का तहसील पहुंचना शुरू हो गया है। इधर, पूर्व सैनिक हीरा पटवान ने जल समाधि लेने की चेतावनी दी है। इससे एक बार फिर चौखुटिया का माहौल गरमा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...