प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़। पट्टी तहसील मुख्यालय स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में एक बैनामे के विरोध में पहुंचे बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के दो लोगों को गोली मारने में दो और सहयोगियों का नाम बढ़ गया है। मामले में पुलिस ने अब तक ब्लॉक प्रमुख सहित आठ लोग जेल भेजा है। अब तक ब्लॉक प्रमुख की पिस्टल और घटना में प्रयुक्त गाड़ी नहीं बरामद हो सकी है। इस बीच पुलिस ने छानबीन में पाया कि घटना के बाद फरार ब्लॉक प्रमुख को अचलपुर के रवि सिंह और मरुआन दिलीपपुर के शुभम सिंह ने संरक्षण दिया था। लखनऊ की एक पार्किंग में उनकी गाड़ी करने के साथ ही पिस्टल भी छिपाई थी। ऐसे में पुलिस ने इन दोनों को भी आरोपी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...