रिषिकेष, अगस्त 12 -- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा। सुबह से लेकर शाम तक किसी प्रमुख और अन्य पद पर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, जिसके चलते अब ब्लॉक प्रमुख सीट पर कांग्रेस के गौरव चौधरी और भाजपा से मंजू नेगी के बीच मुकाबला होगा। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस से धनवीर सिंह वेदवाल और भाजपा से पंकज रावत और कनिष्ठ प्रमुख पद पर कांग्रेस की बीना चौहान और भाजपा से मोनिका पाल के नाम पर मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को ब्लॉक में प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करेंगे। इसी दिन मतगणना कर निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...