विकासनगर, अगस्त 10 -- ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू होगी। सोमवार पूर्वाह्न 11 से तीन बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी ब्लॉक मुख्यालयों से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। रविवार को प्रशासन नामांकन की तैयारियों में जुटा रहा। एसडीएम ने तहसील के ब्लॉकों में नामांकन की तैयारियों को परखा। रविवार को विकासनगर में एक ही प्रत्याशी ने दो नामांकन पत्र खरीदे। सहसपुर और चकराता ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए। कालसी ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए एक ही प्रत्याशी ने दो नामांकन पद खरीदे। ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए एक नामांकन पत्र और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए दो अलग-अलग प्रत्याशियों ने दो नामांकन पत्र खरीदे। पछुवादू...