बरेली, मई 4 -- नवाबगंज। भाजपा नेता ने ब्लॉक प्रमुख से रुपये उधार लेने के बाद वापस नहीं किए। बार-बार मांगने पर उन्हें चेक थमा दिया लेकिन खाते में रुपये न होने पर चेक बाउंस हो गया। मामला कोर्ट में जाने के बाद अब कोर्ट ने भाजपा नेता का गैर जमानती वारंट जारी किया है। ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला चाणक्यपुरी निवासी भाजपा नेता शत्रुघन सिंह से उनके पति अनुज कुमार गंगवार के पारिवारिक संबंध थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। दिसंबर 2020 में भाजपा नेता उनके पति के पास आए और प्रदेश सरकार में दर्जा राज्यमंत्री का पद मिलने की बात बताते हुए 44 लाख रुपये उधार मांगे। इस पर उनके पति ने परिवार के अलग-अलग लोगों से लेकर उन्हें 44 लाख रुपये दे दिए लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी भाजपा नेता ने रुपये वापस नहीं किए। उन्होंने रुपयों...