प्रयागराज, जुलाई 29 -- नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के भतीजे मोहम्मद जैद को सोमवार देर रात पहुंचे कुछ लोग जबरन उठाकर ले गए। इसकी जानकारी होते ही मंगलवार सुबह परिजनों संग दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने नवाबगंज थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने एसटीएफ अथवा एसओजी पर हिरासत लेने का आरोप लगाते हुए रिहा करने की मांग की। हालांकि पुलिस ने अनभिज्ञता जताते हुए पल्ला झाड़ लिया। कौड़िहार ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान में मोहम्मद मुजफ्फर जेल में बंद है। उनके भतीजे मोहम्मद जैद निवासी चफरी पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार देर रात चारपहिया वाहन से कुछ लोग आए। असलहा लेकर पहुंचे लोगों ने खुद को पुलिस बताते हुए जैद को सोते समय हिरासत में ले ...