संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की दुधारा पुलिस ने सरकारी अभिलेखों की हेराफेरी के आरोप में ब्लॉक प्रमुख सेमरियावां के बड़े बेटे मुस्ताक अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्व वरिष्ठ सहायक की तहरीर के आधार पर की। आरोप है कि क्षेत्र पंचायत की 15 परियोजनाओं के प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति के पश्चात ब्लॉक प्रमुख मां के अवलोकनार्थ मांग कर ले गए और फिर वापस नहीं किए। सरकारी अभिलेख को गलत तरीके से अपने पास रख लिए हैं। सेमरियावां ब्लॉक के पूर्व वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार राय को तत्कालीन समय में लेखाकार के दायित्यों का प्रभार भी सौंपा गया था। वर्तमान में उनकी तैनाती हैंसर बाजार ब्लॉक में वरिष्ठ सहायक के पद पर है। उनका आरोप है कि क्षेत्र पंचायत सेमरियावां के प्रमुख के बेटे मुश्ताक अहमद निवासी सुकरौल...