बलिया, सितम्बर 24 -- बिल्थरारोड। सीयर ब्लॉक मुख्यालय से सटे चौकिया मोड़ स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास एक दशक पूर्व सांसद निधि से हाई मास्ट लाइट लगाया गया था, जो कुछ दिनों तक ठीक रहने के बाद खराब हो गया था। हाई मास्ट लाइट खराब हो जाने से संबंधित क्षेत्र में अंधेरे का साम्राज्य स्थापित हो गया था। इस बाबत जेई अवधेश कुमार ने ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह से लाइट को ठीक कराने का अनुरोध किया। ब्लॉक प्रमुख ने इसका संज्ञान लेते हुए वर्षों से खराब पड़े हाई मास्ट की तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करा कर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करवाया, जिसकी प्रशंसा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...