पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पूरनपुर, संवाददाता। पूर्व प्रधान के भाई की मौत के मामले में पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के पति और जेठ सहित चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बेटे ने पुरानी जमीनी रंजिश के चलते आरोपियों पर पिता को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा फकीरे के रहने वाले श्री कृष्ण पुत्र नंदराम सोमवार को गांव चन्दुइया गए थे। शाम को वह स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। पीछे उनका बेटा अरविंद कुमार वर्मा और शिवचरणलाल पुत्र मेवाराम निवासी गांव संडई बाइक से जा रहे थे। अरविंद ने बताया कि प्रसादपुर में शांतिकुंज गौशाला के पास उनके पिता श्री कृष्ण अपनी साइड में चल रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो उनके टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो को युद्धवीर सिंह उर्फ विशु पुत्र भह्म...