प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी कस्बे में सोमवार दोपहर बैनामा लेने आए बृजेश तिवारी के दो साथियों को गोली मारने के आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के दो और साथियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह दोनों आरोपी घटना में पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में नामजद हैं। जबकि तीन अन्य को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया था। सभी को जेल भेज दिया गया। सोमवार दोपहर घटना के बाद कस्बा चौकी इंचार्ज वैकुंठनाथ पांडेय ने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, संतोष सिंह, ओमसिंह, अजय सिंह उर्फ, सगे भाई शिवम पांडेय, विपिन पांडेय और कुछ अज्ञात पर केस दर्ज कराया था। सभी पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। मंगलवार शाम पुलिस ने प्रकाश में आए तीन आरोपियों पट्टी बिरौती के जयप्रकाश मौर्य उर्फ चंटू, डेईडीह धौरहरा ...