काशीपुर, अगस्त 12 -- बाजपुर। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर 14 अगस्त को होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव को कैमरे की निगरानी में करवाये जाने की मांग की है। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि चण्डीगढ़ निकाय चुनाव में भाजपा ने सरेआम वोटों की चोरी करते हुए अपना मेयर बना लिया था। यहां सभासद जगतजीत सिंह, सुनील कुमार, आदित्य चानना, सिंह स्वरूप भारती, राजदीप तिवारी, मो. हनीफ, नत्था सिंह धवन, साबिर हुसैन, वाजिद अली, विवेक पाण्डेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...