बागपत, अगस्त 7 -- बामनौली गांव में गुरुवार को बिनौली ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर की माता की तेहरवीं पर शांति यज्ञ में खाप चौधरियों व गणमान्य लोगों ने आहुति देकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। बिनौली ब्लॉक प्रमुख बामनौली गांव निवासी कुलदीप तोमर उर्फ चीकू की माता शकुंतला देवी 75 वर्ष पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। 1 अगस्त को उनका निधन हो गया। गुरुवार को तेहरवीं कार्यक्रम में शांति यज्ञ में बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत, देशखाप चौधरी, सुरेंद्रसिंह, गठवाला खाप चौधरी श्याम सिंह, राजेन्द्र चौधरी, अरुण तोमर उर्फ बॉबी, सुरेश राणा, कर्नल ब्रह्मपाल, राजीव छिल्लर, देवेंद्र चौधरी, यशपाल चौधरी, विनोद खेड़ा आदि ने आहुति देकर श्रधांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...