इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- चकरनगर। कस्बा स्थित गयाश्री मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान मंगलवार रात करीब 12 बजे भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव की कार का अराजक तत्व ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। राकेश यादव अपनी पत्नी व ब्लॉक प्रमुख राधा यादव के साथ समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कार को बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चले गए। इसी दौरान एक गांव का अराजक तत्व आया और गाड़ी पर पत्थर फेंककर शीशा तोड़कर भाग गया। राकेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...