प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी कस्बे में सोमवार को बैनामा करने को लेकर विवाद में दो लोगों को गोली मारने के मुख्य आरोपी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह के खास गुर्गे संतोष सिंह को पुलिस ने बुधवार को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार कर लिया। पट्टी के ही बीबीपुर निवासी संतोष सिंह सोमवार को हुए गोलीकांड का नामजद आरोपी था। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने उस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपियों की तलाश में लगीं पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थीं। कोतवाली के एसआई अनीस यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ उसे बुधवार शाम लखनऊ के विभूतिखंड स्थित होटल हयात के पास डीएलएफ बिल्डिंग के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...