रामनगर, सितम्बर 26 -- रामनगर। शिक्षकों के शिष्टमंडल ने प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी व नगरपालिका अध्यक्ष मो. अकरम से भेंट कर उनको ज्ञापन सौंपा। बताया कि वर्तमान में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया रद्द किए जाने, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी किए जाने, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू किए जाने, वेतन विसंगतियां ठीक किए जाने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ का बीते 40 दिन से आंदोलन चल रहा है। सरकार आंदोलन की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी, बालकृष्ण चंद, नवीन तिवारी, मृत्युंजय सिंह, रमेश बिष्ट, डॉ. नंदन बिष्ट, देवेंद्र भाकुनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...