उन्नाव, नवम्बर 17 -- उन्नाव। सफीपुर के यूपीएस बड़ादेव में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले पर अपना चयन कराया। जूनियर वर्ग में 100 मी. दौड़ (बालक) में कंपो. स्कूल बड़ादेव के शिवशंकर प्रथम, 100 मी. दौड़ (बालिका) में कंपो. स्कूल ओसियां प्रथम रहा। जबकि बालक वर्ग कबड्डी में बम्हना और खोखो में रानियामऊ ने स्वर्ण जीता। प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर दौड़ (बालक) में प्राथमिक नजरपुर के लालता और बालिका में रूपपुर की सेजल,100 मी. बालक में जमलदीपुर के रानू प्रथम रहे। विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर जिले स्तर पर दमखम दिखाने को जोश भारा। प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विधायक बंबालाल दिवाकरी, एसडीएम शिवेंद्र वर्मा, बीईओ अनीता शाह, पीएसपीएसए के जिलाध्यक्ष संजीव संखवार, मंत्री प्रदीप वर्मा, कोषाध...