चंदौली, मई 13 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक परिसर में लगा आरओ मशीन शोपीस बनकर रह गया है। जिसके कारण कर्मचारी को खरीदकर बोतल का पानी पीना पड़ रहा है। ब्लॉक परिसर में दूर दराज के दर्जनों लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचते है। वही भीषण गर्मी को देखते हुए आरओ मशीन लगाया गया है। ताकि ग्रामीणों को शुद्ध और स्वच्छ पानी मिल सकें। लेकिन पिछले गर्मी के दिनों में मशीन खराब हो गई। शिकायत के बाद भी अभी तक आरो मशीन मरम्मत नहीं कराई। इससे ग्रामीणों को खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...