बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- महराजगंज तराई। ब्लॉक परिसर में शौचालय निर्माण अधूरा होने के कारण ब्लॉक में आने वाले फरियादयों को असहज की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दूर-दराज से आने वाली महिलाओं के सामने मुश्किलें पैदा हो रही हैं। इसको लेकर कई बार लोगों ने बीडीओ के समक्ष मामला रखा,लेकिन अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। कौवापुर ब्लॉक परिसर में तीन वर्ष पहले आम नागरिकों को खुले से शौच मुक्त करने के लिए शौचालय निर्माण कराया गया। लेकिन लाखों रुपये सरकारी बजट खर्च होने के बावजूद अभी तक भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। अधूरा शौचालय बदहाल पड़ा हुआ है। इसके चलते दूर-दराज से शिकायतों को लेकर पहुंचने वाले फरियादियों को शौचालय जाने के लिए बाहर जाना पड़ता है। इसको लेकर कई बार ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ से भी शौचालय निर्माण पूरा कराने की मांग की...